किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 3.9 लीटर बीयर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।पांच डिमली इस्लामपुर निवासी सभी आरोपी शादी समारोह में लेने के लिए जा रहा था।
लेकिन फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान डब्ल्यू बी 24 एजे 2338 नंबर की डस्टर कार से छह बोतल बीयर बरामद कर वाहन सवार फिरोज आलम, फकरुद्दीन, सज्जाद आलम सहित चालक लाडला को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 155