किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो को थानान्तर्गत कजलामनी चौक से वाहन चेकिंग के क्रम में 78 लीटर 120 एम0एल0 विदेशी शराब, 84 लीटर विदेशी बीयर सहित एक महिंद्रा क्वांटो गाड़ी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की मंगलवार को कजलामनी चौक पर गश्ती दल द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
उसी क्रम में करीब 04:30 बजे सुबह मस्तान चौक की ओर से एक उजला रंग की चार पहिया वाहन आते देख गश्ती दल द्वारा जाँच हेतु रूकने का ईशारा किया गया। परन्तु उक्त गाड़ी के चालक ने पहले गाड़ी को थोड़ा धीमा किया जैसे ही सशस्त्र बल गाड़ी के नजदीक पहुँची तो एकाएक गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने लगा। जिसके बाद सशस्त्र बल ने गश्ती गाड़ी से उसका पीछा किया ।
उक्त गाड़ी का चालक पुलिस गाड़ी द्वारा पीछा करते हुए देख कर थोड़ी दूरी पर आगे जाकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।वही तलाशी के क्रम में वाहन में विदेशी शराब 78 ली० 120 एम0एल0 एवं बीयर 84 लीटर कुल 162 ली0 120 एम0एल0 विदेशी शराब बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। इस संबंध में कोचाधामन थाना काण्ड संख्या – 64/23,
दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।इस कारवाई में प्र०पु०अ०नि० धीरज कुमार, मो0 हेलाल, हरि प्रसाद यादव कोचाधामन थाना शामिल थे ।






























