किशनगंज /प्रतिनिधि
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला इकाई किशनगंज द्वारा सम्पूर्ण जिला अंतर्गत समिति विस्तार हेतु टेढ़ागाछ प्रखंड के फुलवारी गांव में कार्यकर्ताओं संग बैठक आयोजित किया गया।विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी के निर्देश पर बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बजरंग दल संयोजक सुनील तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संगठन के सेवा सुरक्षा संस्कार कार्य का महत्व समझाया और निवेदन किया कि प्रत्येक हिन्दू युवा का आज धर्म व राष्ट्र के रक्षार्थ आगे आना होगा।
प्रखंड के पूर्ण समिति के निर्माण हेतु स्थानीय कार्यकर्ताओं संग चर्चा की गई । बैठक मे मुख्य रूप से किशनगंज नगर संयोजक बजरंग दल विक्रम कुमार, कोचाधामन के प्रखंड संयोजक कृष्ण कांत राय, राहुल कुमार, देव मोहन सिंह, मोहन देव शर्मा, दीपक कुमार, जय नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे ।





























