एसएसबी के द्वारा ग्राम समन्वय बैठक का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ भारत नेपाल सीमा स्थित प्राथमिक विद्यालय पेकटोला में 12वी बटालियन एसएसबी के द्वारा बृहस्पतिवार को ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन का ऊद्देश्य ग्रामीणों एवं एसएसबी के बीच संबंधो को मजबूत बनाना तथा जन जागरुकता अभियान के द्वारा समाज मे फैली बुराइयों को समाप्त करना था।

बैठक में मुख्य रुप से असिसटेंट कमानडेंट सतपौल शर्मा,सब इन्सपेक्टर गुरुपादा दास, सब इन्सपेक्टर जयमुनी कान्ता राय,एएसआई दिलीप कुमार मंडल, ए एसआई अनिल कुमार एवं अन्य जवानों के साथ ग्रामिण,बच्चे,और शिक्षिका- शिक्षक उपस्थित थे।

बैठक में असिस्टेंट कमानडेंट सतपौल शर्मा ने लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की साथ ही अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने,महिलाओ को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के बारे में भी कहा।

सबसे ज्यादा पड़ गई