जीरकपुर /प्रतिनिधि
जीरकपुर स्थित माया गार्डन सिटी में सखी सहेली सेलिब्रेशन ग्रुप की द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव संग शक्ति विवाह कथा का आयोजन किया गया । कथा में गायक जंगम बाबा के द्वारा शिव विवाह से जुड़े प्रसंगों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई । इस मौके पर जंगम ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।
संस्था की सदस्य सुनीता,अंजलि ,भारती ,पूनम , कुसुम, शीना, शालिनी, सुमन ने कहा कि उनके ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है की नई पीढ़ी को धर्म के प्रति जागृत करना एवं उन्हें धर्म के बारे में बताना है। कार्यक्रम के दौरान भगवान शिव की विभिन्न झांकियां निकालकर उनका गुणगान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माया गार्डन सिटी के सभी स्थानीय निवासियों ने अपना सहयोग दिया ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 204