बिजली चोरी के आरोप में विद्युत विभाग के द्वारा दो लोगों पर प्राथमिकी करवाया गया दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

प्रखंड के खुदागंज दलबाड़ी गांव में विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। छापामारी दल के द्वारा पाया गया कि तौफीक अंसारी पिता शेर मोहम्मद अंसारी का बिजली बिल बकाया होने के कारण विभाग द्वारा बिजली काट देने के उपरांत चोरी-छिपे टोका फसाकर बिजली चोरी किया जा रहा था।

सहायक विद्युत अभियंता अमिताभ कुमार ने बताया कि तौफीक आलम पर बिजली विभाग का पूर्व से ₹20259/- बकाया है।बकाया राशि जमा करने के पश्चात रिकनेक्शन की रसीद काटी जाती है तभी दोबारा लाइन जोड़ा जाता है।लेकिन आरोपी द्वारा बकाया राशि जमा किये बगैर ही चोरी छिपे गलत ढंग से लाइन जोड़ कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है।

वही बिजली चोरी के दौरान ₹3100/-का बिजली की क्षति हुई है। जिसके आलोक में तौफीक अंसारी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु कनीय विद्युत अभियंता कौशल कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है। इसी क्रम में छापामारी दल द्वारा गुआबाड़ी पंचायत के लोहागाड़ा हाट निवासी शमशाद आलम पिता बशीरुद्दीन को भी बिना कागजात के नजदीक के पोल से बिजली चोरी करने का आरोपी पाया गया।

विभाग द्वारा ₹8630/- का बिजली चोरी शुल्क शमशाद आलम पर लगाया गया है। कनीय अभियंता द्वारा शमशाद आलम के विरुद्ध भी बिजली चोरी करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन बहादुरगंज थाना में दिया गया है। छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता अमिताभ कुमार, कनीय विद्युत अभियंता कौशल कुमार, मानव बल प्रदीप कुमार हरिजन, मोहम्मद शफीक आलम, विनोद कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

बिजली चोरी के आरोप में विद्युत विभाग के द्वारा दो लोगों पर प्राथमिकी करवाया गया दर्ज

error: Content is protected !!