किशनगंज /विजय कुमार साह 
एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए तस्करी के नियत से ले जाए जा रहे खाद को जब्त करने में सफलता हासिल किया है।
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सीमा चौकी मंदिर टोला के समीप, सहायक उप निरीक्षक- जोगिन्दर कुमार के नेतृत्व में 07 अन्य कर्मचारियों के साथ सीमा पर गस्ती के दौरान अन्तराष्ट्रीय सीमा से लगभग 150 मीटर भारत की तरफ अवैध रूप/तस्करी के द्वारा जा रही 14 बोरी (14×50= 700 KG) खाद को जब्त किया ।
इस दौरान तस्कर सशस्त्र सीमा बल की गस्ती दल को देखकर, खाद छोड़कर नेपाल भागने में सफल रहे ।
 
				Author: News Lemonchoose
				 Post Views: 172
			
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























