किशनगंज :चाय बागान मजदूरों ने एसपी को सौपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कच्चा खोआ के कालीदास  पोठिया में स्थित दफ्तरी चाय बागान में काम चालू करवाने एवं सुरक्षा प्रदान करने को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।बीते एक साल से चाय बागान में काम है बंद। 

किशनगंज /प्रतिनिधि

चाय बागान से जुड़े दर्जनों मजदूरों ने आज एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु को ज्ञापन सौंपकर  बंद पड़े चाय बागान को चालू करवाने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। दरअसल सभी मजदूर पोठिया प्रखंड स्थित कच्चाखोआ दफ्तरी चाय बागान से जुड़े हुए है जो की बीते एक सालो से बंद पड़ा हुआ है।

मजदूरों ने अपने लिखित आवेदन में कहा है की चाय बागान में जब भी काम शुरू किया जाता है रतन टुडू,राम लाल सोरेन, पोरेस सोरेन ,दिलीप मुर्मू ,हवा टुडू सहित अन्य कुछ लोग जो की असमाजिक तत्व है लाठी डंडा लेकर गाली गलौज शुरू कर देते है और काम करने से रोक दिया जाता है ।मजदूरों ने कहा की असमाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की जाती है ।वही मजदूरों की मांग है की प्रशासन उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए बागान में काम चालू करवाया जाए । मजदूरों ने कहा की उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है और भुखमरी की समस्या हो गई है ।

किशनगंज :चाय बागान मजदूरों ने एसपी को सौपा ज्ञापन