पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर जियापोखर पुलिस ने मद्य निषेध अभियान को लेकर समकालीन अभियान के तहत शनिवार को छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपित महिलाओं को रविवार के दिन कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद ने इस मामले में बताया कि बीते शनिवार को मद्य निषेध अभियान को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में थानाक्षेत्र के गिल्हाबाड़ी से दोनों आरोपित महिलाओं को कुल 25 लीटर देसी शराब के साथ हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की संध्या दोनों महिलाएं सीमा पार नेपाल की ओर से भारत की सीमा में अवैध रूप से झोले में शराब लेकर चली आ रही थी,जिसे गश्ती दल के सहयोग से हिरासत में लिया गया।
आरोपित महिलाओं के नाम सोनोती किस्कू साकिन फुलभाषा रुईधासा,थाना किशनगंज एवम मुन्नी हेम्ब्रम साकिन गिल्हाबाड़ी जिला किशनगंज है।दोनों आरोपितों के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवम मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।