BiharNews:जाप नेता का हत्यारा गिरफ्तार, निकला पत्नी का आशिक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


मधेपुरा/प्रतिनिधि


मधेपुरा जिला उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के बकरा मोड़ पर बीते 20 जनवरी को जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक जी उर्फ टिंकू को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था जहां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चौसा थाना के भटगामा जीरोमाइल को ग्रामीणों ने जाम कर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की प्रशासन से मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर टेक्निकल टीम की मदद से हत्यारे उत्तम सिंह उर्फ उमेश सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलो सिंह साकिन पंचगछिया कदवा ओपी को पुलिस जिला नवगछिया भागलपुर से गिरफ्तार किया।

साथ ही एक अप्राथमिकी अभियुक्त अमर यादव पिता लक्ष्मी यादव लश्करी थाना उदाकिशुनगंज को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दोनो के पास से एक देशी कट्टा दो कारतूस एक मोबाइल बरामद किया गया है।


मालूम हो कि 20 जनवरी 2023 को जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक से उर्फ टिंकू कि अपराधियों ने पुरैनी थाना क्षेत्र के बघरा मोर चिमनी के निकट गोली मारकर हत्या कर दी थी हत्या के बाद मृतक की मां उषा देवी ने पुरैनी थाने में मामला दर्ज कराया था।

जब पुलिस ने इस हत्याकांड की तहकीकात शुरू की तो उत्तम सिंह नामक ब्यक्ति का नाम सामने आया साथ ही हत्या के वक्त उत्तम का टॉवर लोकेशन भी घटना स्थल पर ही मिला। मालूम हो कि अपराधी मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था अभिषेक सिंह इस प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने हुए थे जिसकी हत्या कर दिया था अपराधियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

अभियुक्त उत्तम सिंह अभिषेक सिंह के दुकान में गैरेज चलाता था, जिससे अभिषेक सिंह की पत्नी से उसे प्रेम हो गया था। कुछ दिन पूर्व ही मृतक की पत्नी को लेकर लगभग 1 सप्ताह गायब हो गया था। फिर सामाजिक दबाव के कारण अपराधी मृतक की पत्नी को वापस कर दिया था लेकिन प्रेम प्रसंग चल ही रहा था। जो कि मृतक बीच में बाधक बने हुए थे जिसको अपराधी ने हत्या कर इस बाधा को हटा दिया था यह जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

BiharNews:जाप नेता का हत्यारा गिरफ्तार, निकला पत्नी का आशिक