किशनगंज /सागर चन्द्रा
ब्लॉक चौक के समीप तेजरफ्तार कार और बुलेट की टक्कर में दो युवक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गस्त पर निकले टाउन थाना के एएसआई संजय कुमार यादव फौरन मौके पर पहुंच गए और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इस बीच घायलों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए और दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ना करा कर उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया।
घायलों की पहचान शहर के पानीबाग निवासी हसन रजा और कागजिया बस्ती निवासी मो.सैफ आलम के रूप में की गई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीआर 37 डब्ल्यू 2579 नंबर की बुलेट पर सवार होकर दोनों युवक बहादुरगंज की दिशा में जा रहे थे।
ब्लॉक चौक के निकट विपरीत दिशा से तेजरफ्तार आ रही डब्ल्यू बी 74 ई 4946 नंबर की मारूती कार ने बाइक मे जोरदार ठोकर मार दी। घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

