किशनगंज :जिप सदस्य निरंजन राय ने दो विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया(किशनगंज)इरफान


जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 में 15वीं वित्त आयोग योजना मद की राशि से जिला पार्षद निरंजन राय ने कुल 14 लाख 97 हजार 7 सो रुपये की लागत से 2 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें पोठिया प्रखंड के गोरुखाल पंचायत अंतर्गत फुलहरा में 7 लाख 49 हजार की लागत से जल निकासी हेतु नाला निर्माण,व इसी पंचायत के गेरालोटी गाँव से कब्रिस्तान तक 7 लाख 48 हजार 700 की लागत से पीसीसी सड़क ढलाई का कार्य शामिल हैं।


शिलान्यास के दौरान जिला पार्षद निरंजन राय ने कहा कि चौतरफा विकास करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है ।जब तक सभी गांव को मुख्य पक्की सड़क से जोड़ा नहीं जाएगा तब तक विकास का सपना पुरा नहीं हो सकता है।उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर में हर हाल में खड़ा उतरूंगा।मैं हमेशा जात -पात की राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ा।जिसमें जनता का हमें पूर्ण समर्थन मिला है।जिला पार्षद निरंजन राय ने कहा कि इस नाली व सड़क निर्माण से इन क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों की परेशानियां दूर हो जाएंगी।


जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो0 जाहिर आलम,सोहराब आलम,मनोज सिंह,मुंन्ना मुस्ताक,मो0 सुल्तान,मो0 समसुल,श्याम ठाकुर,सहित पंचायत के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।

किशनगंज :जिप सदस्य निरंजन राय ने दो विकास योजनाओं का किया शिलान्यास