किशनगंज /सागर चन्द्रा
बकरी चोरी कर भाग रहे चोर को पशुपालक ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। शहर के कैलटैक्स चौक के निकट घटित घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों के चंगुल से लोहारपट्टी निवासी आरोपी मो.शमीम को छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद पुलिस आरोपी को लेकर थाना पहुंची।

जबकि डांगीबस्ती निवासी पीड़ित पशुपालक ठाकुर लाल दास भी गर्भवती बकरी को लेकर थाना पहुंच गए। जहां पीड़ित ने बताया कि उनकी बकरी महावीर मार्ग इलाके में चरा करती थी। इलाके के लोग उसे प्यार से खाना देते थे। लेकिन बुधवार दोपहर अचानक उनकी बकरी गायब हो गई।
जिसकी जानकारी मिलते ही वे अपनी बकरी की तलाश में जुट गए। इसबीच एक स्थानीय व्यक्ति की नजर कैलटैक्स चौक के समीप बकरी पर पड़ गई। आरोपी शमीम उसे बेचने के लिए पांजीपाड़ा ले जा रहा था। व्यक्ति की सूचना पर पशु पालक ठाकुर लाल दास अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।






























