बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड के निशंद्रा पंचायत में बीती रात भीषण आग लगी से कई घर जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार निशंद्रा पंचायत के टंगटंगी गांव में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें चार घर पूरी तरह से जल गए।बीती रात एक ओर जहां लोग पछुआ हवा के कारण ठंड से घरों में थे वही शॉर्ट सर्किट से लगी आग को पछुवा हवा ने तेज लपटों का रूप दे दिया।
जिसमें देखते ही देखते पुआल के टाल सहित तीन जलावन घर सहित एक मवेशी घर वह दो बकरी और एक साइकिल इस आग की भेंट चढ़ गई। वहीँ पीड़िता नजमा, आयशा, रुखसाना, और अंजार आलम ने बताया कि घटना की जानकारी दमकल विभाग को देने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से आग की भीषण लपटों पर काबू पाया गया.जिस कारण एक बड़ी घटना या क्षति या किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

