विशेष शिविर में ग्रामीणों की रही अप्रत्याशित उपस्थिति
किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “जिला प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन पोठिया के टीपीझाड़ी पंचायत के झालू चौक के समीप फुटबॉल मैदान में किया गया। विशेष शिविर में विभिन्न विभाग के योजनाओं का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी,कर्मी उपस्थित रहे।
किशनगंज जिला का आदिवासी बहुल पोठिया प्रखंड आयोजित विशेष शिविर में हजारो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। अभूतपूर्व व अप्रत्याशित ग्रामीणों की उपस्थिति विशेष शिविर के आयोजन की सफलता को संपुष्ट कर रही थी। वास्तविकता में पूरा समाहरणालय किशनगंज टीपीझाड़ी पंचायत में कार्यरत रहा। जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी पोठिया प्रखंड की जनता के दरबार में उपस्थित होकर राज्य /केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे।
डीएम श्री शास्त्री ने विशेष शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पूर्व बीडीओ पोठिया ने डीएम का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। बिहार गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।

इस शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा आपूर्ति,सामाजिक सुरक्षा,स्वास्थ्य,ग्रामीण विकास,राजस्व, श्रम,मनरेगा,आईसीडीएस,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना),पंचायत राज,अल्पसंख्यक कल्याण(अल्पसंख्यक रोजगार ऋण,मुस्लिम परित्यकता योजना)कृषि,पशुपालन,बैंक,मत्स्य,kबीर अंत्येष्ठि योजना,आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड,राशन कार्ड,पेंशन,विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त,शिक्षा,उद्योग,सहकारिता, आरटीपीएस (जाति ,आवासीय, आय),मेडिकल कैंप,बाल संरक्षण,अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग का स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल में संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित है।
इस विशेष शिविर में डिस्ट्रिक्ट सर्विस डिलीवरी के अतिरिक्त जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को डीएम श्री शास्त्री द्वारा सुना गया। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या की समाधान भी किए गए है तथा यथा आवश्यक विभागीय अधिकारी को तुरंत निर्देश दिए जा रहे थे।
विशेष शिविर में डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगो को डीएम समेत जिला के वरीय पदाधिकारी से रू ब रू होकर अपनी बात/समस्या को रखने हेतु जिला मुख्यालय जाने में कई कठिनाई हो सकती है।ऐसे में जिला प्रशासन ही आपके समक्ष उपस्थित है।इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
बताते चले कि विशेष शिविर समाहरणालय की तरह कार्य कर रहा था। डीएम के साथ जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी डीडीसी,एडीएम के अतिरिक्त प्रखंड के पदाधिकारी बीडीओ, सीओ भी मौजूद है।
शिविर में स्टॉल के माध्यम से राजस्व,जीविका,विशेष सर्वेक्षण, बंदोबस्त,पशुपालन,श्रम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण,सामाजिक सुरक्षा,बाल संरक्षण,अल्पसंख्यक कल्याण,ग्रामीण विकास,मनरेगा,लोहिया स्वच्छ बिहार,आपूर्ति,स्वास्थ्य,पीएचईडी,समेकित बाल विकास परियोजना,विद्युत,मत्स्य,उद्योग,अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण,बैंक,स्थानीय एनजीओ के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभुको के आवेदन भी लिए गए।
डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया गया।उल्लेखनीय है कि विशेष शिविर में प्राप्त हुए अधिकतर आवेदन में भूमि विवाद और अतिक्रमण के मामले सबसे अधिक पाए गए। साथ ही, हर घर नल जल योजना,स्वास्थ्य,पेंशन,राशन कार्ड से संबधित शिकायतें भी प्राप्त हुए।
कैंप में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,कुशल युवा कार्यक्रम,स्वयं सहायता भत्ता,आरटीपीएस के तहत जाति आय,आवासीय,मृत्य,जन्म प्रमाण पत्र बनाने,जमाबंदी रसीद,परिमारजन,अमीन मापी विशेष सर्वेक्षण के तहत एलपीएम वितरण,नए राशन कार्ड,पेंशन लाभ,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,पीएमईजीपी, एससी/एसटी कल्याण,अल्पसंख्यक कल्याण,मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना,मुस्लिम परित्यकता,मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण परवरिश,कन्या उत्थान योजना,विभिन्न ऋण,पशुपालन, गव्य विकास,जीविका,लोहिया स्वच्छ बिहार,प्रधानमंत्री आवास योजना, वित्त/बैंक,शताब्दी असंगठित कामगार योजना, श्रम पोर्टल पर मजदूरो का निबंधन, व अन्य विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। ऑन स्पॉट निबंधन भी किया गया।मिर्जापुर पंचायत और टीपीझाड़ी पंचायत समेत आसपास के लगभग सभी पंचायत से जनप्रतिनिधि और आम जन उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा 100 से अधिक लोगों से प्राप्त आवेदनों पर निर्देश दिए गए और आवश्यकतानुसार संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर वार्ता कर निर्देश भी दिए गए।
जनसंवाद कार्यक्रम में पंचायत एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों से जिलाधिकारी रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को उन्होंने पूरी गंभीरता से सुना और उनसे आवेदन भी लिए गए।तदनुसार डीडीसी,एडीएम और एसडीएम ने जन समस्याओं के निराकरण के मद्देनजर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया।
दर्जनों मामलों का जिलाधिकारी द्वारा ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैंप के साथ पोषण से संबंधित काउंटर भी लगाए गए थे।कार्यक्रम के उद्घाटन उपरांत डीडीसी,एडीएम ने विशेष शिविर पर जानकारी प्रदान किए। मौके पर डीएम श्री शास्त्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन को आम जनता के बहुत करीब बताते हुए इस कैंप को सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदान करने की दिशा में प्रयास बताया।तत्पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। इस शिविर में स्थानीय संस्कृति का परिचय देते हुए कार्यक्रम स्थल पर पोठिया के आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति भी हुई। मनोहारी लोक नृत्य में आदिवासी समाज की संस्कृति झलक रही थी।
विशेष शिविर का स्थानीय ग्रामीण में काफी चर्चा रहा और लोग लाभान्वित भी हुए।स्वास्थ्य शिविर से 250 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।राजस्व शिविर में 303 से ज्यादा लोग ने आवदेन दिए। 50 से अधिक आरटीपीएस के तहत प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। श्रम विभागीय 130 आवेदन प्राप्त हुए है।
मौके पर उप विकास आयुक्त मनन राम,अपर समाहर्त्ता ,अनुज कुमार ,अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, डीपीआरओ श्वेताँक लाल,बीडीओ पोठिया छाया कुमारी ,अंचलाधिकारी पोठिया निश्चल प्रेम,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि(सभी मुखिया,प्रखंड प्रमुख,वार्ड मेंबर) तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
