टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अपनी मांगों को लेकर आगामी 10 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग में राज्य स्तरीय धारणा प्रदर्शन में भाग लेंगे। पटना में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर डीलर एकत्रित हो रहे हैं। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड में एक बैठक आयोजित फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के संघ द्वारा किया गया। इसमें नौ सूत्री मांगों को लेकर एक साथ नये एवं पुराने पीडीएस डीलरों ने धरना के लिए हामी भरी।

इस अवसर पर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड सहित जिला शाखा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने एक स्वर में निर्णय लिया कि जिस तरह से एक जनवरी से नौ जनवरी तक जनवितरण प्रणाली के तहत सभी दुकानें बंद रखकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे रहे हैं ।उसी तरह से जनवितरण प्रणाली के दुकानदार एक बैनर तले अपनी मांगों को लेकर दस जनवरी को पटना में धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।
वहीं धरने का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री सह जिला महासचिव मोहम्मद सलीमुद्दीन संघ टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि खाद्यान्न वितरण के एवज में बहुत हीं कम कमीशन दिया जाता है। जिससे उनका घर परिवार चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए 30 हजार वेतन संग अन्य मांगों को लेकर डीलर हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने सभी डीलरों से अपील करते हुए कहा कि हड़ताल के दौरान कोई भी डीलर पॉश मशीन को नहीं खोलें और न खाद्यन्न का वितरण करेंगे ।
बैठक में पीडीएस विक्रेता मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, जितेंद्र विश्वास ,हबीब आलम, आसिफ रजा, श्यामलाल राम, जुनेद आलम, हैदर, शंकर, जमील आलम, महेश लाल हरिजन, प्रमोद कुमार सिंह, आबीद हुसैन, फहीम आलम, गाजी अनवर, अरुण कुमार, नारायण सिंह, रामदास साह आदि सभी डीलर बैठक में उपस्थित रहे।
