Search
Close this search box.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक , तरल यूरिया की दी गई जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


सबेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान पटना के कलाकारों द्वारा इफको के सौजन्य से लालगंज पंचायत के प्राइमरी स्कूल में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।

जिसके तहत किसानों को इफको के नए उत्पाद इफको नेनो यूरिया तरल के बारें में विस्तृत रूप से बताया गया। नुक्कड़ नाटक इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि मोहित भूषण तथा एस एफ ए मण्डलेश कुमार के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा सम्पन्न किया गया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण समेत बड़ी संख्या में स्थानीय किसान थे।

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में सुजीत कुमार उमा, आदर्श कुमार, संजय कुमार यादव, सुजीत कुमार, सन्नी सत्या, शोभा सिंह, लाडली राय, भोलानाथ शर्मा आदि शामिल थे।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक , तरल यूरिया की दी गई जानकारी

× How can I help you?