किशनगंज /प्रतिनिधि
नए साल के आगमन पर रविवार को शहर के तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में गायत्री परिवार के परिजनों ने यज्ञ व हवन कर देश में शांति और समृद्धि की कामना की। प्रातः काल से ही परिजन गायत्री मंदिर में जप ध्यान साधना और हवन करते दिखे । गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से मंदिर को सजाया गया था साथ ही भक्तों के लिये महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी ।

गायत्री परिवार के परिव्राजक मदन लाल के द्वारा नव वर्ष पर परिजनों के लिये सुख शांति उनके स्वास्थ्य लाभ के लिये संकल्प के साथ कई संस्कार सम्पन्न किए गए।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ,परमानंद यादव ,ब्रजेश चन्द्र ,रोशन, रमेश साहा, पंकज राम सहित अन्य गायत्री परिवार के परिजन मौजूद थे ।।































