किशनगंज: भक्का बनाने के दौरान हुआ हादसा, महिला घायल, अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनगढ़ा गांव में खौलता पानी गिर जाने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। दरअसल पीड़िता निराली बेगम घटना के वक्त चुल्हे पर भक्का बना रही थी।

इसी दौरान अचानक खौलता पानी भरा मिट्टी की हांडी फूट गई और सारा गर्म पानी निराली की शरीर पर जा गिरा। निराली की चीखपुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज: भक्का बनाने के दौरान हुआ हादसा, महिला घायल, अस्पताल में भर्ती