किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाढ ग्रस्त इलाकों की समस्याओं के निवारण हेतू जन प्रतिनिधियों ने आपदा प्रबंधन सचिव संजय अग्रवाल से उनके निजी आवास बिशनपुर में मुलाकात की। जन प्रतिनिधियों ने प्रखंड क्षेत्र की नदियो यथा रेतुआ ,कनकई,एवं गोरिया नदी से होनेवाली तबाही से अवगत करवाया।

ज्ञात हो कि रेतुआ व कनकई मटियारी नदी में बाढ़ के दिनो में फुलबरिया,धापरटोला, हवाकोल,चिल्हनिया,सुहिया हाट, बभंनगामा, देवरी आदिवासी टोला,कोठीटोला देवरी,आशाबस्ती,धापर टोला, लोधाबॉडी,हाथीलद्दा आदि जगहों पर हर वर्ष कटाव होने से दर्जनों परिवार के घर से बेघर हो जाते है तो कई लोगों के खेत नदी की तेज बहाव में बह जाते है। इस साल भी प्रखंड में दर्जनों परिवार विस्थापित हुए है ।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमशी ने बताया की फुलबरिया में वर्षो पुराना बना बांध भी कुछ वर्ष पूर्व नदी कटाव की भेंट चढ़ गया। आपदा प्रबंधन सचिव संजय अग्रवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को राहत बचाव कार्य के आवश्यक निर्देश दिये है ।प्रतिनिधि मंडल में जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी, समिति प्रतिनिधि विजय कुमार साह, युवा जदयू नेता गोविंदा तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।