किशनगंज :मुखिया जूही बेगम के द्वारा पंचायत के नौ लाभुकों के बीच कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक किया गया वितरित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के कूट्टी पंचायत के सामुदायिक भवन भवानीगंज में शनिवार को शिविर आयोजित कर लाभुकों के बीच कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक वितरण किया। इस दौरान पंचायत के मुखिया जूही बेगम के द्वारा पंचायत के नौ लाभुकों के बीच तीन- तीन हजार रुपये का चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर मुखिया जूही बेगम ने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास ही एक मात्र उद्देश्य है।

हर तबके के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए मैं प्रयासरत हूं। इस मौके पर पंचायत सचिव रामविलास पासवान मुखिया प्रतिनिधि मु नईमुद्दीन उप मुखिया प्रतिनिधि मु इसराफील, कार्यपालक सहायक चंदा कुमारी, आईटी सहायक नरगिस बेगम, तकनीकी सहायक अमीत कुमार वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अबु रेहान वार्ड सदस्य विक्रम कुमार साह, तबरेज आलम, रुपचंद ऋषि, गणेश ऋषि,साकीर आलम, अशोक ऋषि,कैसर आलम, जोहरा खातून, मंजर आलम,मु अबु लेस,मु जियाउल, अंसार अली,मु हासिम इत्यादि मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :मुखिया जूही बेगम के द्वारा पंचायत के नौ लाभुकों के बीच कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक किया गया वितरित