किशनगंज :जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में जातीय आधारित जनगणना के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें टेढ़ागाछ प्रखण्ड के सात पंचायत के प्रगणक तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।इस सात पंचायत के धवेली, झाला,मटियारी,डाकपोखर, बैगना,कालपीर,चिल्हनियां एवं हवकोल के सभी प्रशिक्षु शामिल हुए।

प्रशिक्षण के दौरान प्रगणकों तथा प्रेवक्षकों को बताया गया कि उन्हें प्रखंड स्तर पर एक चार्ज रजिस्टर का निर्माण करना है।इसके बाद नजरी नक्शा तौयार करना है। वहीं मकान की गणना करते हुए मकानों का संक्षिप्त विवरण सहित सम्बंधित प्रगणक अपने -अपने क्षेत्र का सम्पूर्ण नजरी नक्शा तैयार करंगे ।प्रथम चरण की यह गणना सात जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। वहीं 21 जनवरी तक प्रथम चरण के गणना को हर हाल में पूरा कर लेना है ।

इसके आधार पर दूसरे चरण का जातीय आधारित गणना एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा।प्रशिक्षण को लेकर मास्टर ट्रेनर जिला से प्रशिक्षत होकर आए है।उनके द्वारा सबों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण देने का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।इस मौके पर टेढ़ागाछ प्रखंड के चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ गनौर पासवान,सहायक चार्ज पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय चौधरी,प्रधान लिपिक अनिल मंडल,ट्रेनर नन्द कुमार, जगमोहन दास, इंद्रनाद मंडल,नासिर आलम,नबोध यादव, संजय कुमार आदि अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।प्रथम चरण जाति आधारित गणना का यह सत्र तीन भागों में 30 सितंबर तक चलेगा।इसमें लगभग सात सौ आबादी पर एक प्रगणक बनाये गए है।जिस वार्ड में 700 सो से ज्यादा की आबादी है वहां दूसरा प्रगणक को बहाल किया गया है।

किशनगंज :जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन