किशनगंज /सागर चन्द्रा
पोठिया थाना क्षेत्र के सिंघारी गोविंदपुर गांव में भूमि विवाद अचानक मारपीट में बदल गया। इस दौरान सगे चाचाओं ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़िता निगारी बेगम को पीटता देखकर जब उसकी मां अख्तरुन निशा उसे बचाने के लिए पहुंची तो उसकी भी लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई। घटना में दोनों मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां निगारी की गंभीर स्थिति को देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया।
जबकि घायल अख्तरुन का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। वहीं घायल के परिजनों ने चाचा मुसाहिद, मकबूल, सुलेमान, शाहिद सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
Post Views: 138