फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज में अपराधियों ने हथियार के बल पर पाट व्यवसाई से चार लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसाई ने बताया की मुंशी पोखर के पास हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होने बताया की एक्सिस बैंक से रुपया निकालकर वह घर जा रहें थें
इसी क्रम में दो बाइक पर चार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में पीड़ित व्यवसाई के घायल होने की भी बात कही जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जानकारी उपरांत फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जूट गई है।
पुलिस पदाधिकारी छापेमारी करने की बात कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में फारबिसगंज शहर में अपराधिक घटनाओं में इजाफा होने से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।