बीएसएफ जवानों ने नोट डबलिंग रैकेट का किया भंडाफोड़,भारी मात्रा में डमी नोट के साथ बिहार सैन्य पुलिस के जवान सहित दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुजफ्फरपुर का रहने वाला है बिहार सैन्य पुलिस का जवान पप्पू

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बीएसएफ जवानों ने नोट डबलिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान भारी मात्रा में डमी नोट के साथ बिहार सैन्य पुलिस के एक जवान के साथ साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद बीएसएफ 17 वीं बटालियन के अधिकारी और जवानों ने टाउन थाना पुलिस की मदद से रामपुर के निकट अपना जाल बिछा दिया था। इसी दौरान दालकोला की दिशा से तेजरफ्तार आ रही बाइक को जवानों ने रोका।

बाइक सवार व्यक्ति के बैग की तलाशी लेने पर 200 रुपये के डमी नोट के 20 बंडल, 200 रुपये के चार नोट, 10 बंडल 500 रुपये के डमी नोट के साथ 500 रुपये के दो नोट के साथ साथ नेपाली 40 रुपया बरामद होते ही दोनों बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पियार थाना क्षेत्र स्थित नूनफरा गांव निवासी 36 वर्षीय पप्पू कुमार पिता लक्ष्मेश्वर साह और पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित कदमा गांव निवासी 32 वर्षीय चंद्रशेखर सिंह पिता गोपाल सिंह के रूप में की गई।

पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि पप्पू कुमार 2006 से मुजफ्फरपुर स्थित बीएमपी-6 में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है। जबकि चंद्रशेखर बेरोजगार है। तलाशी के दौरान पप्पू कुमार के पास से बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी-6) का मूल पहचान पत्र, चुनाव कार्ड सहित एक मोबाइल बरामद किया गया। जबकि चंद्रशेखर सिंह के पास से एक आधार कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया गया।

वहीं पप्पू कुमार ने बताया कि डमी नोट की डिलीवरी देने के लिए वह किशनगंज आ रहा था। डमी नोट के बदले उसे मूल भारतीय मुद्रा लेनी थी। लेकिन बीच रास्ते में ही वह बीएसएफ जवानों के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

बीएसएफ जवानों ने नोट डबलिंग रैकेट का किया भंडाफोड़,भारी मात्रा में डमी नोट के साथ बिहार सैन्य पुलिस के जवान सहित दो गिरफ्तार