
किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की धर्मपत्नी माता शारदा के जन्मोत्सव के मौके पर रामकृष्ण सेवा आश्रम डुमरिया में वृक्षारोपण किया गया ।इस मौके पर दर्जनों वृक्ष लगाकर स्वयं सेवको के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया साथ ही मां शारदा की जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण विभाग के द्वारा,नीम, अर्जुन, आंवला के वृक्ष लगाए गए ।इस मौके पर जिला कार्यवाह देवदास, आश्रम सचिव श्री अभिजीत चक्रवर्ती ,आशिष घोष ,युगल राय , प्रणय चक्रवर्ती (आश्रम पुरोहित)राजु राय ,योग शिक्षका कविता साह गोपिका कान्तो वणिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।वही आश्रम में मां शारदा पुजन उत्सव भी मनाया गया ।
Post Views: 119