
अमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंदवार पंचायत के वार्ड नंबर 12 हरिया खाल एवं धुसमल पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 06 एवं 08 कदम खाड़ी गांव पहुंच कर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने वहां की समस्याओं का जायज़ा लिया। वहां पहुंचने पर आदिवासी समाज के लोगों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम का ढोल बाजे एवं फूल मालाओं से जोड़दार स्वागत किया।आजादी से अब तक किसी भी सांसद या विधायक द्वारा उक्त गांवों का दौरा नहीं किया है।इसी लिए गांव पहुंचने पर आदिवासी समाज के लोग बहुत उत्साहित थे। उक्त टोलों में अभी तक विकास की कोई रोशनी नहीं पहुंचीं है। महानंदा नदी के किनारे नदी कटाव से त्रस्त उक्त गांवों में न तो सड़क है न आज तक बिजली पहुंची है न ही स्कूल है। 3000की आबादी पर मात्र एक मीनी आंगनबाड़ी केंद्र है। गांव में बिजली पहुंचाने के लिए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति पूर्णियां ईस्ट से फोन पर बात कर आवश्यक पहल करने को कहा।इस संबंध में जल्द बिजली मंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपा जायेगा। गांवों में आयोजित सभा को सरपंच प्रतिनिधि बेलाल, मुखिया प्रतिनिधि नईमुद्दीन, वार्ड सदस्य शाहनवाज आलम, मौलाना मुरशिद सहित जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों आदिवासी समाज के लोगों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष के समक्ष जदयू की सदस्यता ली। कार्यक्रम के आयोजन में वार्ड सदस्य शाहनवाज आलम,एतवारी मूर्मू,गरम टुडू, शिबू किस्कू, गोविंद मूर्मू, शिवलाल टुडू, परमेश्वर बातर,राम बास्की,सुकल बासकी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में तौकीर आलम,उप मुखिया इस्राफील, पूर्व मुखिया नूर इस्लाम नूरी,आजाद टेलर,डा नाहिद अंजर, वार्ड सदस्य सद्दाम,डा अब्दुल कय्यूम,मो साजिद आलम सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभों का पार्टी में माला पहनाकर स्वागत किया।
