किशनगंज : लौचा में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

बहादुरगंज प्रखंड में आग लगने से घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग से हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक लौचा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 में मोहम्मद मुकीम के घर में आग लग गई और देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया ।गृह स्वामी ने बताया कि बिजली के तार से चिंगारी निकलने की वजह से आग लग गई। जब तक बिजली आपूर्ति को बंद किया जाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।जिससे घर में रखे नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।