चचरी पुल आवागमन का एक मात्र सहारा ,ग्रामीण परेशान , सुहिया घाट पर पुल निर्माण की मांग

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ / विजय कुमार साह

प्रखंड अंतर्गत चिल्हानियां पंचायत स्थित रेतुआ नदी पर सुहिया घाट में पुल नहीं रहने से आस-पास के दर्जनों गाँव के लोगों को सुहिया घाट पार करने व आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।हालांकि फिलहाल यहाँ बांस का चचरी पुल बन गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार वर्षो से यहाँ सरकार से पुल निर्माण करने की मांग चल रही है,लेकिन अबतक कोई कारगर कदम किसी ने नहीं उठाया।जिसके कारण यहाँ के लोग काफी पिछड़े हुऐ इलाके में टापू में रहने जैसा महशुस कर रहे हैं।

आजादी के बाद से अबतक सड़कों एवं नदी पार होने के साधनों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है।रेतुआ नदी के किनारे वसे लोगों के लिए और भी परेशानी का सबब है।उन्हें रोज नदी पार होना लाजमी है,लेकिन यहाँ के लोगों को नदी पार होने के लिए और कबतक चचरी पुल एवं नाव का सहारा लेना पड़ेगा या फिर कोई तारणहार मिलेगा,कोई नहीं जनता,सच माने तो सभी गद्दावर नेता यहाँ के लोगों को केवल चुनाव के समय पुल बनवाने का भरोसा देते हैं फिर चले जाते हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई