किशनगंज :विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संत जेवियर्स स्कूल में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन,बच्चो को कानून संबधी दी गई जानकारी

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

राष्ट्रीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में लगातार विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।उसी क्रम में “हक हमारा भी तो है ” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संत जेवियर्स स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में बच्चों के विधिक अधिकार के साथ साथ NALSA (Child friendly legal services to children and their protection) scheme 2015 के संबंध में जानकारी दी गयी।

जिसमें पैनल अधिवक्ता श्री प्रभात कुमार रॉय, श्रीमती रचना सुदर्शन और बलराम साहा के द्वारा जानकारी प्रदान किया गया।इस शिविर में पारा विधिक स्वयं नमिता सिन्हा, सोना दास और मो सलमान मौजुद रहे। पैनल अधिवक्ता श्रीमती रचना सुदर्शन ने बताया की विद्यालय मे 9 से 12 क्लास के छात्र छात्राओं को विधिक जानकारी दी गई।ताकि बच्चे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो।वही कार्यक्रम को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

सबसे ज्यादा पड़ गई