किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 20 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। शहर के रामपुर, फरिंगगोड़ा, गलगलिया, धूलाबाड़ी, देवीचौक आदि चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र स्थित पगला गांव निवासी संजार आलम, सिंघारी वार्ड नंबर पांच निवासी गुलाम गिलानी, मुजफ्फरपुर निवासी दीपक कुमार, भोपाल निवासी राहुल कुमार, कोलकाता निवासी अजीत सिंह, हटवार निवासी संजय कुमार राय, चुरली निवासी जगदीश कुमार सिंह व लखन मरांडी, कसवा निवासी अभिषेक कुमार साह, सूरज कुमार, धमधाहा निवासी चुन्नू कुमार सिंह, जिंद हरियाणा निवासी रोहतास कुमार व अमित कुमार, भिवानी हरियाणा निवासी धर्मेंद्र सिंह, बेगूसराय निवासी संजीव कुमार,
पौआखाली निवासी विनोद कुमार सिंह, सुखानी निवासी पानीलाल ऋषिदेव व मोहन ऋषिदेव, गोर्रा बंगाल निवासी प्रसन्नजीत सिन्हा सहित धरमगंज निवासी दीदार हुसैन को शराब का सेवन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे थे।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार सभी आरोपी के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
