किशनगंज /प्रतिनिधि/सागर चन्द्रा
एक बार फिर से किशनगंज सहित आसपड़ोस के इलाकों में अचानक सर्पदंश की घटनाओं में इजाफा हो गया है। बुधवार को सदर अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित कुल पांच लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियों के द्वारा ससमय समुचित इलाज प्रारंभ कर दिये जाने से सराईकुड़ी निवासी फरहान मोईन, काशीबाड़ी निवासी नारिस बेगम, माछमारा निवासी अरमान अंसारी, बगलबाड़ी निवासी शहंशाह और यश कुमार सिंह की जान बच गई। सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है।


























