बाप बेटे के विवाद में ससुर की पिटाई से बहु हुई घायल ,अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज/सागर चन्द्रा

बाप बेटे के बीच उपजे विवाद के दौरान बीचबचाव करने पहुंची बहु गभीर रूप से घायल हो गई। शहर के माछमारा निवासी ससुर राजू साहा द्वारा लाठी डंडे से पिटाई किये जाने से माम्पी साहा पति चंदन साहा घायल हो गई।

पीड़िता की चीखपुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामले को शांत करा कर घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पीड़िता ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर उसके पति और ससुर के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची थी। स्थिति की गंभीरता को देखकर जब वह बीचबचाव करने के लिए पहुंची तो ससुर ने उसकी पिटाई कर दी।

सबसे ज्यादा पड़ गई