Search
Close this search box.

कैमूर :अर्धनग्न अवस्था में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद मामले की जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पकवा इनार गांव के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ है।स्थानीय लोग इसे देखने के बाद हत्या की आशंका जता रहे है। मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान और थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह में टहलने के दौरान लोगो ने देखा कि अर्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. देखने पर यह प्रतीत होता है कि इसकी कहीं से हत्याकर यहां पर लाकर फेंक दिया गया है। जिसके बाद लोगो ने मोहनिया थाना को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

इस संबंध मे मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव एन एच 30 के बागल में पकवा इनार गांव के पास पड़ा हुआ है। जहां पुलिस ने पहुंचकर देखा तो एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। जिसके चेहरे को भारी भरकम चीज से कुचल दिया गया है, ताकि पहचान नहीं हो सके। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। फिलहाल अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कैमूर :अर्धनग्न अवस्था में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद मामले की जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?