Search
Close this search box.

किशनगंज :शिक्षा तीसरा नेत्र और लोभ सभी बुराई का कारण : पंकज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / प्रतिनिधि

शिक्षा तीसरा नेत्र और लोभ सभी बुराई का कारण है ।स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय में विहान संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के विधिक सलाहकार अधिवक्ता पंकज कुमार झा ने उक्त बातें कही ।अपने सम्बोधन में बच्चों के मौलिक अधिकार, बच्चों की समस्या यथा बाल श्रम, बाल विवाह,बाल तस्करी पर व्यापक चर्चा तथा किस प्रकार सामान्य जानकारी और प्रयास से इन समस्याओं से बचा जा सकता है कि विस्तार से चर्चा की ।

टी एस एन के जिला समन्वयक विपिन ने मोबाइल के गुण दोष की चर्चा करते हुए इसके दोष से बचने की अपील की ।संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता नामित सिन्हा द्वारा संस्था के उद्देश्य सहित संस्था के कार्य,कार्यप्रणाली की चर्चा की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य ने की ,अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य ने संस्था के उद्देश्य की सराहना की और इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की ।कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार सहित उच्च,उच्चतर कक्षा की छात्रा उपस्थित थी ।

किशनगंज :शिक्षा तीसरा नेत्र और लोभ सभी बुराई का कारण : पंकज

× How can I help you?