किशनगंज :डीएम ने बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं का किया औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /निशांत चटर्जी

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भौरादह, चंदवार एवं बंगामा पंचायत में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं सहित आंगनबाड़ी केंद्र एवम जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को भी जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के द्वारा कई निर्देश दिए गए।

जानकारी देते हुए इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेंद्र कुमार तांती ने बताया कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ ग्रामीणों को दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह के 2 दिन जिला पदाधिकारी सहित सभी अधिकारियों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित सरकारी कार्यालयों सहित कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करने का कार्य अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भौरदह, बंगामा एवं चंदवार पंचायत में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्रों,मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माणाधीन मकानों के कार्यों सहित हर घर नल जल योजना का भी निरीक्षण जिला पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा किया गया।

जहां मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने कई निर्देश देते हुए योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।वहीं निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा वितरण किए जाने वाले खाद्यान्न सहित आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरण किए जाने वाले टीएचआर बच्चों को मिलने वाले गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं अन्य विषयों पर बातचीत कर जानकारीयों से अवगत हुए।

साथ ही साथ ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन समस्याओं का जल्द निवारण करने का आश्वासन भी ग्रामीणों को जिला पदाधिकारी ने दिया है।इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेंद्र तांती, मनरेगा पीओ आलेंदू कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विष्णु सिन्हा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार सहित भौरदह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तौकीर आलम मौजूद रहे।

किशनगंज :डीएम ने बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं का किया औचक निरीक्षण