Search
Close this search box.

शिक्षा के साथ जागरूकता भी वक्त की जरूरत :निदेशक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शिक्षा के साथ जागरूकता भी वक्त की जरूरत है।उपरोक्त बातें विहान संस्था के द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में विद्यालय के निदेशक श्री सरयू मिश्रा ने कही ।विदित हो कि आज बिहान संस्था के द्वारा स्थानीय ओरिएंटल पब्लिक प्लस टू स्कूल के सभागार में मानव व्यापार तथा संरक्षित बाल अधिकार विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम यह परिचर्चा का आयोजन किया गया था।

जिसमें बिहान संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता नमिता सिन्हा द्वारा यहां संस्था के उद्देश्य की चर्चा की गई वही, संस्था के कानूनी सलाहकार सह अधिवक्ता पंकज कुमार झा द्वारा बच्चों के अधिकार और उसके क्रियान्वयन की पूरी पूरी पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के भैया बहनों सहित शिक्षकों को दी ,कार्यक्रम में तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक बिपिन बिहारी ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा तथा उसके निवारण की चर्चा की ।


अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा ने ना सिर्फ बिहान संस्था के कार्य और उद्देश की सराहना की बल्कि इस प्रकार के कार्यक्रम जिससे बच्चों के साथ साथ शिक्षकों शिक्षिकाओं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच भी जागरूकता के साथ-साथ जीवंतता आती है की व्यापक प्रशंसा की कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु कुमार दास कर रहे थे ।कार्यक्रम में प्लस टू उच्च विद्यालय के भैया बहनों सहित सभी शिक्षक शिक्षिका शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

शिक्षा के साथ जागरूकता भी वक्त की जरूरत :निदेशक

error: Content is protected !!
× How can I help you?