देश /डेस्क
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत को अंजाम दिया । मालूम हो दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने 2 गैर कश्मीरियों की हत्या कर दी है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक टेंट में मजदूर सोए हुए थे जिस पर आतंकियों द्वारा हैंड ग्रेनेड फेंका गया । टेंट में पांच मजदूर सोए हुए थे।
घटना के बाद मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन मजदूर घायल बताए जा रहे है। मृतक मजदूरों की पहचान मुनीश कुमार और राम सागर के रूप में हुई है। इस घटना के बाद सेना के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
Post Views: 147