दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुराल वालो ने महिला को घर से निकाला,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पांच लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों के द्वारा महिला को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा रविवार को उसवक्त हुआ जब पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। जहां कोचाधामन थाना क्षेत्र के सेहनगांव निवासी स्वाति देवी के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बगीचा गांव निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी। शादी के वक्त पीड़िता के मायके वालों ने उसके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए कई कीमती उपहार भी दिये थे। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज स्वरूप पांच लाख रुपये की मांग कर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मामले को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका।

विगत दिनों पति और ससुराल वाले जब दहेज की मांग कर उसे प्रताडित करने लगे तो स्वाति ने उनका पुरजोर विरोध किया। जिससे नाराज होकर ससुराल वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता ने अपने मायके में शरण ले ली और रविवार को न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई। वहीं महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

फोटो साभार :इंटरनेट

सबसे ज्यादा पड़ गई