किशनगंज/संवादाता
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई । बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों को विभिन्न आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । डॉ प्रकाश ने जिला कल्याण , अल्पसंख्यक कल्याण, जिला पंचायती राज विभाग ,विधि शाखा ,परिवहन विभाग बाल विकास परियोजना विभाग ,कृषि ,सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की एवं डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं के निष्पादन हेतु निर्देश दिया है ।

वही बैठक में अनुपस्थित कोचाधामन, पोठिया के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है ।
जिला पदाधिकारी ने लंबित पेंशन एवं आवास योजना की भी समीक्षा की और जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है साथ ही बहादुरगंज एवं कोचाधामन प्रखण्ड में राशन कार्ड वितरण को पूर्ण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया