सूबे की कई नदियां उफान पर
राजेश दुबे
बिहार के अलग-अलग जिलों में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । मालूम हो मुजफ्फरपुर पटना पूर्णिया , किशनगंज कटिहार, खगड़िया सहित अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है । जिसके बाद नदियों का जलस्तर बाढ़ गया है ।मालूम हो कि खगड़िया जिले में बागमती नदी उफान पर है । जानकारी के अनुसार बागमती खतरे के निशान से 2.12 मीटर ऊपर बह रही है .कोसी खतरे के निशान से 1.52 मीटर ऊपर बह रही है ।
मुजफ्फरपुर जिले में भी लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं और कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस चुका है । राज्य में मौसम विभाग द्वारा अगले 3 घण्टा तक 15 जिला को भारी बारिश और ब्रजपात को लेकर अलर्ट किया गया है ।राज्य के पटना,बक्सर,भोजपुर,सिवान,सारण,पूर्वी चंपारण,शिवहर,सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर , दरभंगा,वैशाली,समस्तीपुर,बेगूसराई,अरबल, जहानाबाद में लोगो को अलर्ट किया गया है ।
सीमावर्ती किशनगंज जिले में महानंदा नदी उफान पर है और लगातार बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है । किशनगंज जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और किसी भी गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है ।जानकारी के नेपाल के तराई इलाको में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है । वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 2लाख 7 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया ।
मालूम हो कि किशनगंज से सटे महानंदा बराज से 420.303 क्यूबिक मीटर पानी डिस्चार्ज किया गया है।जिला प्रशासन के मुताबिक महानंदा बराज का डिस्चार्ज अत्यधिक है ।