कटिहार : सदर अस्पताल का हैरतअंगेज कारनामा,बिना सैंपल कलेक्ट किए ही मरीज के मोबाइल पर कोरोना जांच रिपोर्ट का मैसेज भेजा नेगेटिव

SHARE:

कटिहार/रितेश रंजन

सरकारी सिस्टम अब सिर्फ भगवान भरोसे,ज़िला प्रसाशन का सिस्टम हुआ फेल

यू तो कटिहार का सदर अस्पताल अपने कारनामो की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है । आज उसी फेहिस्त में एक नया कारनामा जुड़ गया ,अब इस कोरोना के संक्रमण काल मे बिना सेम्पल कलेक्ट किये की सदर अस्पताल आपके रिपोर्ट को पॉजिटिव या नेगेटिव बता देता है हैरान मत होइए ,ये सही हैरतअंगेज करने वाली घटना कटिहार के सदर अस्पताल की है ।

जानकारी के मुताबिक हृदय गंज के रहने वाले रमेश कुमार अपनी खराब तबियत को लेकर कोरोना जांच कराने के लिए कटिहार सदर अस्पताल के कोरोना जांच घर पहुचे रमेश का तो रजिस्ट्रेशन हो गया ।लेकिन भीड़ और टाइम बीत जाने के कारण सैंपल कलेक्ट नही हो पाया । बेचारे हैरान परेशान घर लौट आये । लेकिन सबसे बड़ी ताज्जुब की बात ये रही कि इन जनाब का सैंपल कलेक्ट नही होने के बाद भी सदर अस्पताल से इनके मोबइल पर इनके कोरोना जांच के नेगेटिव सैंपल होने का मैसेज इनके मोबइल पर आता है । अब आप इससे ही इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि सदर अस्पताल जो जिले का एक मात्र अस्पताल कोरोना जांच और इलाज के लिए है ।वहां की हालत कितनी निराश जनक है ।

कोरोना के इस संक्रमण काल मे लोग जहा अपनी जान को लेकर चिंतित है ।वहीं ज़िले का एक मात्र सरकारी अस्पताल की क्या हालत कितनी दुर्दशा ग्रसित है आप खुद ही अनुमान लगा सकते है अब इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है । किसके सामने कटिहार की जनता अपनी गुहार लगाए शासन और प्रसाशन सब फेलियर है । अब इस संक्रमण काल मे न इलाज की सुविधा है न अस्पताल में ऑक्सीजन की ऐसे में अब ऊपर वाला ही मालिक है ।

वही इस बाबत जब कटिहार के सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि एक और कोरोना का कहर दूसरी और अस्पताल की ये लापरवाही आखिर जनता जाए तो जाए कहा ..

सबसे ज्यादा पड़ गई