कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव में चैनपुर पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने उसके गांव नेउरा से धर दबोचा और मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने मारपीट मामले में फरार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस छापेमारी के दौरान पकड़ाया मारपीट का आरोपी नेउरा गांव के रहनेवाले बचाउ राम का बेटा कोमल राम बताया जाता है। बता दें कि बीते वर्ष में 25 जून 2021 को नेउरा गांव के ही कन्हैया राम द्वारा आरोपी कोमल राम के खिलाफ आवेदन दिया था।
पुलिस को दिये गये आवेदन में कन्हैया राम ने नेउरा राम के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया गया था। इधर पुलिस ने कन्हैया राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी और कोमल राम को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी। मगर तब से मारपीट का आरोपी कोमल राम फरार चल रहा था। जिसे चैनपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर फरार चल रहे कोमल राम को उसके नेउरा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले की पुष्टि करते हुए चैनपुर थानेदार संजय कुमार ने बताया कि 25 जून 2021 को कोमल राम के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए उसी के गांव के कन्हैया राम द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद से कोमल राम फरार चल रहा था। कोमल राम को गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान नेउरा गांव से गिरफ्तार करते हुए मेडिकल जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।






























