मोदी सरकार गरीब विरोधी सरकार, पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त :प्रभाकर

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल मैदान में सोमवार को एक दिवसीय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कमेटी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं कार्यकारिणी समिति बिहार राज्य कमेटी के प्रमोद प्रभाकर ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार गरीब विरोधी सरकार है पूरा देश आज महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। और मोदी सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, देश की आम जनता का उसे कोई चिंता नहीं है। पूरे मुल्क में नफरत का माहौल है, लोगों को धर्म एवं जाति में बांटने का काम करती हैं। विकास की झूठी ढोल पीटती है। बिहार राज्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य गेंदालाल महतो ने कहा कि मोदी सरकार देश को जाति धर्म में विभाजित करना चाहती है। इसलिए अभी से ही सावधान हो जाइए सभी लोग एकजुट होकर मोदी सरकार को हटाने का काम कीजिए सारा विपक्ष एक हो रहा है। सरकार बदलने से ही देश का कल्याण होगा।वही उन्होंने कहा की केंद्र सरकार सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाना चाहती है लेकिन उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।

कम्युनिस्ट पार्टी जिला अररिया के सहायक सचिव एवं सचिव तंनजीमें इंसाफ के नौशाद आलम ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर एवं पिछड़े को उसका हक मिलेगा। देश में बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है और मोदी सरकार बेरोजगार एवं महंगाई पर कोई बात ही नहीं कर रही यह सरकार देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है। अंचल कमेटी सदस्य फारबिसगंज राजकुमार शर्मा ने कहा कि सभी भूमिहीनों को जमीन मिले। आरएसएस पर जमकर प्रहार किया जमकर प्रहार किया। देश में जितने भी सरकारी संस्थाओं को निजी करण किया जा रहा है। देश की स्थिति भयावह होती जा रही है। मौके पर जाफरान आलम, रामकृष्ण दास, एहसान उर्फ सोनू केरला के पार्टी सदस्य कैसर रजा ठाकुरगंज एवं पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता सभा में मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई