छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे तीन बदमाशो को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे तीन बदमाशो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। शहर के ढ़ेकसरा काली मंदिर के निकट पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से लूट के 3.5 लाख रुपये सहित एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार बदमाशो की पहचान मोतीबाग निवासी रवि कुमार पिता प्रेमलाल सहनी, टेउसा निवासी लोसू अली पिता हजरत अली और मोतीबाग निवासी विशाल कुमार पिता सतीश चौहान के रूप में की गई है। जबकि विशाल गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जाता है।माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी गौरांग देवनाथ सोमवार दोपहर रुपये वसूली कर बाइक से वापस किशनगंज लौट रहा था।

टेउसा के समीप पूर्व से घात लगाए बैठे बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये लूट लिया और फरार हो गया। गौरांग के द्वारा शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा करना शुरू कर दिया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने ढ़ेकसरा के समीप घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। फिलहाल टाउन थाना में बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। वहीं टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बदमाशों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई जारी है। इस छापेमारी टीम में एएसआई संजय यादव, अंजनी कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे तीन बदमाशो को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार