अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग,पुलिस की दबिश के बाद युवती पहुंची थाने

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ठाकुरगंज पुलिस ने कांड संख्या 138/22 की पीड़िता को बरामद किया है। सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने उसका 164 का बयान दर्ज कराया। बताते चलें कि विगत दिनों पीड़िता के अचानक गायब हो जाने के बाद परिजन ने अपहरण की आशंका जताते हुए ठाकुरगंज थाना में केस दर्ज किया था। लेकिन पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकला।

वहीं पीड़िता ने बताया कि उसका प्रेम संबंध विगत कई वर्षों से राजीबस्ती निवासी शमशेर आलम के साथ चल रहा था। लेकिन उसके परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। पीड़िता के परिजन उसकी शादी किसी अधेड़ व्यक्ति के साथ करना चाहते थे। जिसकी भनक लगते ही वह अपने प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली चली गई थी। ठाकुरगंज थाना में केस दर्ज होने के बाद लगातार बढ़ते पुलिस के दबाव से वह वापस लौट गई और पुलिस के समक्ष जा पहुंची।

अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग,पुलिस की दबिश के बाद युवती पहुंची थाने