किशनगंज /प्रतिनिधि
भारत सरकार में राज्य मंत्री साध्वी सु श्री निरंजना ज्योति के किशनगंज जिला का आगमन पर अखिल विश्व गायत्री परिवार किशनगंज मोतीबाग स्थित मां भगवती मंडल क्षेत्र के श्यामानंद झा के आवास पर नियोग कुंज अंजू सदन में गायत्री परिवार के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे अग्नि सभी चीज को जलाकर एक रूप पवित्र कर देती है उसी प्रकार गायत्री मंत्र साधक के जीवन को श्रेष्ठ बना देती है।

गायत्री महामंत्र के सानिध्य में आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है जीवन को सही दिशा मिलती है आचार्य श्रीराम शर्मा ने समाज के सभी भेदभाव को मिटाकर महिला का उत्थान करते हुए नर नारी जाति वंश को एक करते हुए यज्ञ करने का अधिकार सभी को दिया यज्ञ के माध्यम से जीवन को सही दिशा देने के लिए उनका “महापुरुष के रूप में इस धरती पर अवतरण हुआ शांतिकुंज कई बार जाकर वह उनके सानिध्य को प्राप्त की है।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री श्यामानन्द झा , श्री राकेश कुमार, श्री कमलेश कुमार अधिवक्ता, श्री हेमंत चौधरी, सुनील मोहन झा, अर्जुन पोद्दार, पदमा भारतीय, देवनारायण मंडल, प्रीति रॉय , प्रीति झा एवम अन्य गायत्री परिवार परिजन उपस्थित होकर मंत्री जी को पुष्प गुच्छ परमपूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा द्वारा लिखित वांग्यमय संख्या 1 के साथ पोधा गायत्री मंत्र चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया।
1 thought on “किशनगंज:वरिष्ट प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा के आवास पर पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, भगवती मंडल सदस्यों द्वारा किया गया सम्मानित ”
Jai Ho ????????????
Comments are closed.