किशनगंज :आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र वार्ड संख्या 9 नया बास्ती रुही टोला में शुक्रवार संध्या को अचानक आग लगने से मो.अकबर ओर मो. रासिक का घर जलकर राख हो गया है। एक बकरी झुलस कर मर गई है।

एक दुधारू गाय झुलस गई है। 20 हजार रुपये का अन्य समान जलकर स्वाहा हो गया है। ग्रामीणो की सहयोग से आग पर जल्द काबू पा लिया गया था नहीं तो बहुत बड़ी क्षति होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता।

मौके पर जब तक परिजन तथा ग्रामीण पहुँचते तबतक सभी कुछ जलकर स्वाहा हो गया था। परिजनो ने बताया की घटना के कुछ ही देर पहले मवेशियों को खेत से घर लाया गया था। गनीमत तो यह रहा कि ग्रामीणों ने किसी प्रकार गाय तथा कीमती समानों को बचा लिया। हलांकि गाय बुरी तरह आग से झुलस गई है।

किशनगंज :आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक