कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान वृद्ध की हुई मौत
कैमूर के बेलावं थाना अंतर्गत रामपुर गांव मोड़ के पास हुआ था सड़क दुर्घटना
जिले के रामपुर प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा वितरण मुख्य सड़क पर रामपुर गांव मोड़ के पास बीते गुरुवार को मैजिक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी। मृतक की पहचान बेलावं थाना क्षेत्र के खजुरा सरिया टोला गांव निवासी 65 वर्षीय नाथ राम के रूप में हुई है। वृद्ध का शव रविवार की देर शाम उसके गांव खजुरा सरिया टोला में पहुंचा। शव के पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। वहीं आसपास के रहे लोगों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुट गयी।
बता दें कि बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा वितरण इनार मुख्य सड़क रामपुर गांव मोड़ के पास विगत गुरुवार को मैजिक के धक्के से खजुरा सरिया टोला गांव निवासी 65 वर्षीय नाथ राम को मैजिक ने धक्का मार दिया था। इस घटना में नाथ राम गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के आसपास जुटे लोगों ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले गये।
पीएचसी में चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने वृद्ध की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद वृद्ध का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था कि शनिवार की रात इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में वृद्ध की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने वृद्ध के शव को उनके पैतृक गांव लाया गया।