केंद्रीय मंत्री ने ठाकुरगंज इंस्पेक्टर को दिया निर्देश,कहा न्याय नहीं मिला तो नही जाऊंगी किशनगंज छोड़ कर
प्रदीप कुमार शर्मा, ठाकुरगंज
आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी एवं क्षेत्र भ्रमण में आज किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के ठाकुरगंज विधानसभा पहुंची भारत सरकार में ग्रामीण विकास और उपभोक्ता कार्य एवं खाद राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया।
मालूम हो की करीब 11:30 बजे केंद्रीय मंत्री प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की ।वहां से महाभारत कालीन भात ढाला पोखर पहुंचकर वृक्षारोपण किया । कार्यकर्ता मिलन समारोह के बाद राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति महादलित बस्ती भोजन करने पहुंची ।इस दौरान एक महिला उनके सामने जाकर रोने लगी ।जब केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उनसे पूछा कि आप क्यों रो रही तो महिला ने बताया मेरी बेटी को अगवा कर लिया गया, पुलिस से गुहार लगाने के बावजूद कोई कारवाई नही की गई है।महिला ने फुट फुट कर रोते हुए बताया की 10 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
मौके पर ही केंद्रीय मंत्री ने इंस्पेक्टर सुनील पासवान को सख्त निर्देश देते हुए कहा उचित कार्रवाई करें ।पीड़ित परिवार ने बताया मामला करीब 10 दिन पुराना है जिसके लिए ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्ली कोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया गया लेकिन आज तक मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई ।
इस मौके पर भाजपा के किशनगंज जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, किशनगंज किसान मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ठाकुरगंज पूर्व विधायक सिकंदर सिंह पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता पूर्व युवा भाजपा जिला अध्यक्ष अमित सिन्हा भाजपा कार्यकर्ता संदीप शर्मा एवं सैकड़ों की संख्या में आम जन मौजूद थे।



























